Ad Code

Responsive Advertisement

ऑपरेटिंग सिस्टम से क्या समझते है? ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य कार्य क्या हैं?

ऑपरेटिंग सिस्टम से क्या समझते है? ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य कार्य क्या हैं?


Operating System छोटे रूप में इसे OS कहते हैं। OS एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्यूटर प्रोग्रामों का संचालन करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोक्ता (Users) तथा कम्प्यूटर सिस्टम के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है। यह हमारे निर्देशों को कम्प्यूटर को समझाता है। Operating System के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन किया जाता है। Operating System के बिना कम्प्यूटर एक निर्जीव वस्तु होता है। क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम बेजान हार्डवेयर को काम करने लायक बनाता है और हार्डवेयर के ऊपर अन्य साफ्टवेयर - प्रोग्राम्स को भी चलने लायक सुविधा प्रदान करता है।


 Operating System के प्रमुख कार्य



 1. कम्प्यूटर सिस्टम को सरल बनाता है-

कम्प्यूटर सिस्टम यूजर द्वारा प्रविष्ठ डेटा को बाइनरी संख्या (0, 1) में ही समझता है। लेकिन, यूजर के लिए बाइनरी में निर्देश देना संभव नहीं है। इसलिए, यूजर इंटरफेस को उसकी भाषा में ही तैयार करने की सहुलियत ऑपरेटिंग सिस्टम से मिलती है।


 2. हार्डवेयर सूचनाओं को छिपा लेता है-

जब यूजर कम्प्यूटर को निर्देश देता है तो हार्डवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच जो वार्तालाप होती है। उसके बारे में हम यानि एण्ड यूजर को पता नहीं चलता है। क्योंकि यह जानकारी लिए अनुपयोगी होती है। इसिलए इसे छिपा दिया जाता है।


 3. सरल मध्यम उपलब्ध करवाता है—

 आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम GUI (Graphical User Interface) पर


 आधारित है। यानि, कमांड देने के लिए किसी भी प्रकार की कोडिंग अथवा प्रोग्रामिंग की जरूरत नहीं पड़ती है।


 आप जिस काम को करना चाहते हैं उसे बटन अथवा आइकन के जरिए ही पूर्ण कर पाते हैं। आपके डेस्कटॉप आइकन इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है। यहाँ से आपको कम्प्यूटर फाइल पर जाना हो तो आप बस My Computer आइकन पर क्लिक करते हैं और पहुंच जाते हैं।


 4. मध्यस्थता करता है-

ऑपरेटिंग सिस्टम का एक काम मध्यस्थाता करना भी होता है। यह यूजर तथा हार्डवेयर ans के बीच की कड़ी है। यूजर जो भी निर्देश कम्प्यूटर को देता है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम के रास्ते ही संबंधित हार्डवेयर तक पहुँचता है।


 5. संसाधनों का प्रबंधन करता है—

आपके कम्प्यूटर सिस्टम में मौजूद संसाधनों का प्रबंधन तथा आवंटन भी ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही किया जाता है। किसी कार्य विशेष को करने के लिए कितनी मेमोरी आवंटित करनी है किस हार्डवेयर को सूचना देनी है। यह सभी कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है।


 

Post a Comment

0 Comments